धरती ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भी जंग लड़ सकते हैं ये 4 देश, जानें नाम
दुनियाभर के कई देशों में युद्ध जैसे हालात हो गए हैं. पश्चिमी एशिया में ईरान-इजराइल के बीच जंग में छिड़ी हुई है.
युद्ध की आशंका से पहले कुछ देश अपनी डिफेंस कैपेबिलिटी को बिल्ड कर रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं, जो सिर्फ धरती पर ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष में भी जंग लड़ने की क्षमता रखते हैं.
विज्ञान और तकनीक की प्रगति ने स्पेस को एक नया युद्धक्षेत्र बना रहा है. कुछ देश स्पेस में जंग की तैयारी कर चुके हैं. आइए जानते हैं उन देशों के नाम...
इस लिस्ट में सबसे पहले अमेरिका का नाम है. अमेरिका के पास एंटी-सैटेलाइट मिसाइल टेक्नोलॉजी है. अमेरिका के पास GPS, निगरानी और जासूसी उपग्रहों का सबसे बड़ा नेटवर्क है.
1985 में अमेरिका ने F-15 लड़ाकू विमान से एक मिसाइल दागकर अपनी ही सैटेलाइट को नष्ट किया था.
दूसरे नम्बर पर रूस है. सोवियत संघ के समय से ही रूस अंतरिक्ष क्षेत्र में अग्रणी रहा है. 2007 के बाद रूस ने कई गुप्त अंतरिक्ष मिशन और एंटी-सैटेलाइट परीक्षण किए हैं.
तीसरे स्थान पर चीन है. 2007 में चीन ने अंतरिक्ष में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था. जब उसने एक एंटी-सैटेलाइट मिसाइल से अपने एक निष्क्रिय मौसम उपग्रह को सफलतापूर्वक नष्ट किया.
चौथे स्थान पर भारत है. भारत ने अपनी स्पेस ताकत को तेजी से बिल्ड किया है. 27 मार्च 2019 को भारत ने ‘मिशन शक्ति’ के तहत एक लो-ऑर्बिट सैटेलाइट को एंटी-सैटेलाइट मिसाइल से सफलतापूर्वक नष्ट किया.