RAW के नए चीफ पराग जैन को हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी, सुनकर रह जाएंगे दंग
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी RAW देश की सबसे गुप्त और शक्तिशाली खुफिया एजेंसी मानी जाती है.
RAW की जिम्मेदारी होती है कि वो बाहरी सुरक्षा से जुड़ी हर सूचना को समय पर सरकार को दे. अब इस एजेंसी की कमान पराग जैन को मिली है.
केंद्र सरकार ने 1989 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग को नया प्रमुख नियुक्त किया है.
पराग जैन मौजूदा प्रमुख रवि सिन्हा की जगह लेंगे. रवि सिन्हा का कार्यकाल 30 जून 2025 को पूरा होगा. वहीं, 1 जुलाई 2025 से पराग जैन का कार्यकाल प्रभावी होगा.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रॉ चीफ को कितना वेतन मिलता है. आइए हम आपको बताते हैं...
रॉ चीफ होने के नाते उन्हें केंद्र सरकार की ओर से कैबिनेट सेक्रेटरी ग्रेड में सैलरी मिलती है, जो Pay Level 18 (Apex Scale) के अंतर्गत आता है.
इस स्केल में सरकारी ऑफिसर को 2.5 लाख रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है. इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, ट्रैवल अलाउंस, मेडिकल फैसिलिटी जैसी सुविधा भी मिलती है.
इन सभी भत्तों को मिलाकर रॉ चीफ की कुल सैलरी 3.5 लाख से 4 लाख रुपये प्रतिमाह तक होती है.
बता दें कि पराग जैन ने यूपीएससी क्वालीफाई करने के बाद IPS (1989 बैच, पंजाब कैडर) के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.