भूलकर भी किसी को दान न करें ऐसी रोटी, वरना पाप के बनेंगे भागीदार

सनातन धर्म में दान का महत्व बताया गया है. दान करना सबसे बड़ा पुण्य होता है.

शास्त्रों के अनुसार, दान का पुण्यफल इस जन्म के साथ-साथ मृत्यु के बाद भी मिलता है.

शास्त्रों के अनुसार, रोटी या अन्न दान महादान के समान है. लेकिन इससे कुछ खास नियम जुड़े हैं.

किसी भूखे या गरीब को रोटी का दान देना बेहद शुभ होता है. लेकिन कुछ रोटियां दान करने से आप दुर्भाग्य को न्योता दे सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसी रोटियां दान नहीं करनी चाहिए...

भूलकर भी किसी को बासी या खराब रोटी दान नहीं करनी चाहिए. इससे आप अपने जीवन में नकारात्मकता को न्योता देते हैं. ऐसा करने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

बचा हुआ भोजन या बासी रोटी किसी को दान करना उस व्यक्ति का अपमान करने जैसा होता है. ऐसा करके आप पाप के भागीदार भी बनते हैं.

ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर बासी रोटी का क्या करना चाहिए...

शास्त्रों के अनुसार, आप रात की बची हुई रोटी गाय या कुत्ते को दे सकते हैं. लेकिन गाय को रोटी देते समय उसमें घी या गुड़ लगा दें.

इसके अलावा आप रोटी पर सरसों तेल लगाकर कुत्ते को खिला सकते हैं. ऐसा करने से शनि और राहु-केतु दोष कम होता है.