तत्काल बुकिंग से लेकर चार्ट तक...जानें रेलवे के किन-किन नियमों में हुआ बदलाव?

लंबी दूरी की यात्रा तय करने के लिए हम ट्रेन का सहारा लेते हैं. अपनी यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए यात्री पहले से ही रिजर्वेशन करा लेते हैं.

वहीं, भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया है. ये नियम 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के उस प्रपोजल पर सहमति जताई है, जो ट्रेन छूटने के आठ घंटे पहले चार्ट तैयार करने को लेकर था.

पहले यात्रियों को ट्रेन चलने के 4 घंटे पहले इसकी जानकारी दी जाती थी कि उनकी टिकट कन्फर्म है या नहीं. लेकिन अब उन्हें 8 घंटे पहले ही पता चस जाएगा.

अब उन्हें आखिरी समय तक ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नई आरक्षण प्रणाली दिसंबर 2025 से लागू की जाएगी.

इसके अलावा रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में भी बदलाव किया है.

अब 1 जुलाई से केवल आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट या फिर एप के जरिए तत्काल बुकिंग कर पाएंगे.

इसके साथ ही रेल के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है. ये भी 1 जुलाई से लागू हो जाएगा. इस नियम के तहत नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर.

वहीं, एसी क्लास में 2 पैसा प्रति किलोमीटर. अगर 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी होगी तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा देना पड़ेगा.