क्या मामा-भांजा और काले कपड़े पहनने वालों पर ही गिरती है बिजली? जानें सच्चाई
भारत के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. जहां एक तरह मानसून गर्मी से राहत देता है. वहीं, उसके साथ बिजली गिरने की भी घटनाएं बढ़ जाती हैं.
ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने में खौफ खाते हैं. कई बार बिजली की चपेट में आने से इंसान की मौत हो जाती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा बिजली गिरने की संभावना किन लोगों पर होती है. आइए हम बताते हैं...
उससे पहले ये जानते हैं कि आखिर बिजली कैसे बनती है और इसके गिरने से इंसान क्यों मर जाता है.
जानकारी के अनुसार 1872 में वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रेंकलिन बिजली चमकने की वजह बताई थी. उन्होंने बताया था कि बादलों में पानी के छोट-छोटे कण होते हैं, जो वायु की रगड़ की वजह से आवेशित हो जाते हैं.
कुछ बादलों पर पॉजिटिव चार्ज हो जाता है, तो कुछ पर निगेटिव चार्ज होता है. जब आसमान में दोनों तरह के चार्ज वाले बादल एक दूसरे से टकराते हैं, उस दौरान लाखों वोल्ट की बिजली उत्पन्न होती है.
कभी-कभी ये बिजली इतनी अधिक होती है कि वो धरती तक पहुंच जाती है. जिसे बिजली गिरना कहा जाता है.
लोगों में ये धारणा है कि मामा-भांजा जब एक साथ बारिश के मौसम में बाहर जाते हैं, तो उनपर बिजली गिरने की संभावना होती है. वहीं, काले सांप और काली चीजों पर भी बिजली अधिक गिरती है.
हालांकि, वैज्ञानिकों के मुताबिक ये धारणा गलत है. बिदली कभी भी और किसी के भी ऊपर गिर सकती है.