हमें आप पर गर्व है..., डॉक्टर्स डे पर इन मैसेज के साथ रियल हीरोज को कहें शुक्रिया
आज 1 जुलाई को देशभर में नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. ये दिन चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय को समर्पित है.
साल 1991 से ही हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाने की शुरुआत हुई. इसका मकसद डॉक्टरों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना है.
इस खास मौके पर आप अपने जीवन के रियल हीरोज यानी डॉक्टर्स को सम्मान देने के लिए कुछ खास संदेश भेज सकते हैं.
1. सच कहते हैं जीवन जीना एक कला है
कई बार मौत के करीब से
आपको वापस लाने वाला डॉक्टर
उसकी सही कीमत बता जाता है.
2. जब आंसू होते हैं, तो आप एक कंधे होते हैं.
जब दर्द होता है, तो आप दवा होते हैं.
जब कोई त्रासदी होती है, तो आप उम्मीद करते हैं.
3. संसार में डॉक्टर ही एक ऐसा इंसान है,
जिसे मरीज आस भरी नजरों से देखता है,
जैसे वो भगवान से दुआ कर रहा है.
4. मेरे जीवन में माता-पिता के बाद
अगर उनसी देखभाल किसी ने की है,
तो वह डॉक्टर ही है.
5. उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं
जो हमेशा अपने मरीजों को सबसे पहले रखते हैं और
उन्हें स्वास्थ्य का उपहार देने की पूरी कोशिश करते हैं.
6. मैं चाहता हूं कि आपके दिन भी
उतने ही स्वस्थ और अद्भुत हों
जितने आप अपने रोगियों के लिए करते हैं.