दिनभर हाथ में लेकर घूमते हैं Laptop, जरा बताइए इसका फुलफॉर्म

पढ़ाई, नौकरी, बिजनेस करने वालों लोगों के लिए लैपटॉप सबसे जरूरी संसाधनों में से एक है.

डेस्कटॉप को हम हर जगह कैरी नहीं कर सकते हैं, लेकिन लैपटॉप हम कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं.

नौकरी करने वालों के हाथों में दिन भर लैपटॉप देखने को मिल जाएगा. वो इसे बखूबी से चलाना भी जानते होंगे.

लेकिन क्या आप लैपटॉप का फुलफॉर्म जानते हैं? 99% लोगों को इसका जवाब नहीं पता होगा.

ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं इसका फुलफॉर्म...

Laptop का फुलफॉर्म लाइटवेट एनालिटिकल प्‍लेटफॉर्म टोटल ऑप्टिमाइज्‍ड पावर है. इसे शॉर्टकट में लैपटॉप कहा जाता है.

वहीं, हिंदी में अगर लैपटॉप का नाम देखें, तो इसे सुवाह्य संगणक कहा जाता है. संगणक का मतलब कंप्यूटर होता है.

अगर इसके हिंदी नाम का मतलब जानें, तो सुवाह्य का मतलब पोर्टेबल होता है. 

जिसका मतलब है जिसको एक जगह से उठाकर दूसरी जगह ले जाया जा सके. वहीं, संगणक का मतलब कंप्यूटर है. 

दिनभर हाथ में लेकर घूमते हैं Laptop, जरा बताइए इसका फुलफॉर्म