हाथ की ऐसी रेखाएं मानी जाती हैं अशुभ, कभी नहीं होता समस्याओं का अंत
शास्त्रों में हाथ की रेखाओं का काफी महत्व होता है. रेखाएं व्यक्ति के बारे में बहुत कुथ बताती हैं, जैसे उसकी सेहत, उम्र, आर्थिक स्थिति और भविष्य.
हाथ की रेखाओं से पता चलता है कि व्यक्ति भाग्यशाली है या नहीं. हाथ में कुछ आशुभ रेखाएं होने से व्यक्ति का जीवन समस्याओं से ही घिरा रहता है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि हाथ में किन रेखाओं का होना अशुभ माना जाता है...
हाथ में अगर कोई रेखा मंगल क्षेत्र से निकलकर जीवन रेखा और भाग्य रेखा को काटकर मस्तिष्क रेखा को छूती है, तो उसे राहु रेखा कहते हैं.
राहु रेखा हथेली के बीच में होती है. इसे चिंता रेखा भी कहा जाता है. जिनके हाथ में ये रेखा होती है, उनका जीवन कष्ट में बितता है. उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
अगर जीवन रेखा को कई छोटी-छोटी रेखाएं काटती हैं, तो ये अशुभ माना जाता है. ऐसे व्यक्ति को गंभीर बीमारियां होने और दुर्घटनाओं की चपेट में आने की संभावना रहती है.
अगर शनि पर्वत पर क्रॉस का निशान होता है, तो ये बेहद अशुभ है. जिनके हाथ में ऐसा निशान होता है, उन्हें कभी सुख-शांति नहीं मिलती है.
जिनके हाथ में विवाह रेखा शाखाओं में बंटी हों, उन्हें शादी में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों की शादी टूट जाती है. इसके अलावा इन्हें विवाद और अपमान का सामना करना पड़ता है.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)