एक कथा से कितना कमाते हैं धीरेंद्र शास्त्री? जानें बाबा बागेश्वर की नेटवर्थ

इटावा में गैर-ब्राह्मण कथा वाचक को लेकर शुरू हुआ विवाद तुल पकड़ता जा रहा है.

अब इस विवाद में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने विख्यात कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री को भी घसीट लिया है.

एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा कि कई कथा वाचक कथा बाचने के 50 लाख रुपये लेते हैं. किसी की हैसियत है कि धीरेंद्र शास्त्री को कथा के लिए अपने घर बुला ले, वो बाबा अंडर टेबल पैसे लेते हैं.

आप पता करवा लीजिए कि धीरेंद्र शास्त्री अंडर टेबल पैसे लेते हैं या नहीं. इस बयान के बाद अब हर किसी के मन में ये सवाल है कि धीरेंद्र शास्त्री एक कथा से कितना कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ क्या है?

धीरेंद्र शास्त्री की फीस को लेकर कई दावे किए जाते हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री एक कथा के लिए 3.5 लाख रुपये लेते हैं.

हालांकि, उनकी लोकप्रियता बढ़ने के साथ उनकी फीस में मोटा इजाफा हो सकता है. उनकी कथा के लिए आयोजक को करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

क्योंकि, धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आम लोगों से लेकर वीआईपी, राजनेता और उद्योगपति भी शामिल होते हैं. जानकारी के मुताबिक, कथा वाचक एक कथा 10 से 15 दिन में करते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री की कुल नेटवर्थ करीब 20 करोड़ रुपये है.  

धीरेंद्र शास्त्री देशभर में कथा वाचन करके पैसे कमाते हैं. इसके अलावा उन्हें भक्तों से गिफ्ट्स भी मिलते हैं. जानकारी के मुताबिक, धीरेंद्र शास्त्री चढ़ावे के तौर पर मिलने वाले पैसों को अस्पतालों में खर्च करते हैं.