बैचलर हो या अंकल! ऑफिस में कलिग संग क्यों कर रहे रोमांस, स्टडी में हुआ खुलासा
आज के दौर में ऑफिस एक काम की जगह नहीं, बल्कि दो दिलों को एक करने वाली जगह बन चुका है.
बैचलर के साथ-साथ अब 4 बच्चों के बाप के भी दिल अपने ऑफिस कलिग के लिए धड़कने लग रहे हैं. दरअसल, हाल ही में एक रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
जिसके मुताबिक, अनमैरिड के अलावा मैरिड लोग भी दफ्तरों में कलिग के साथ आंख लड़ा रहे हैं. भारत में भी ये काफी सामान्य हो रहा है.
फोर्ब्स एडवाइजर की एक सर्वे के अनुसार, 100 में से 50 वर्कर्स ऑफिस वाले प्यार का हिस्सा हैं. इनमें 40 पर्सेंट ऐसे लोग हैं, जो अपने पति-पत्नी को धोखा देकर ऑफिस में रिश्ता चला रहे.
फोर्ब्स एडवाइजर की ओर से 2023-24 में यूएस में किए गए इस सर्वे में ये जानकारी सामने आई कि 60 पर्सेंट एडल्ट ऑफिस वाले रोमांटिक रिश्ते में रहते हैं.
वहीं, 50 पर्सेंट वर्कर अपने कलिग के साथ फ्लर्ट करते हैं. 57 प्रतिशत कर्माचारियों ने ये माना कि इससे उनके काम पर असर पड़ता है.
ऑफिस वाला प्यार कई कारणों से बढ़ रहा है. फोर्ब्स के सर्वे के मुताबिक, काम के प्रेशर के चलते लोगों के पास समय नहीं है कि वो कहीं बाहर जाकर पार्टनर की तलाश करें.
ऐसे में वो ऑफिस में ही पार्टनर तलाशते हैं. 65 पर्सेंट लोगों का मानना है कि ऑफिस में रिश्ता बनाकर रखने में आसानी होती है.
वहीं, 59 पर्सेंट लोगों का मानना है कि एक जैसे काम करने वाले लोगों के साथ रिश्ते में रहना सही है. 9 से 12 घंटे एक दूसरे के साथ रहने से रिश्ते अच्छे बनने लगते हैं.
धीरे-धीरे लोगों को एक-दूसरे की आदत हो जाती है और उनका रिश्ता प्यार में बदल जाता है.