गुरु पूर्णिमा पर करें इन मंत्रों का जाप, हर कार्य में मिलेगी सफलता
आषाढ़ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा या व्यास पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.
ये दिन गुरु पूजन यानी गुरु की पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है. शास्त्रों में गुरु की तुलना देवताओं से की गई है. इस साल गुरु पूर्णिमा का पर्व 10 जुलाई, गुरुवार को मनाया जाएगा.
ऐसी मान्यता है कि जो शिष्य गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु की पूजा करता है और उनका आशीर्वाद लेता है. उसके करियर में आने वाली सभी परेशानी दूर हो जाती है.
ऐसे में आज हम आपको गुरु पूर्णिमा के कुछ ऐसे खास मंत्र बता रहे हैं, जिसका जाप करने से सर्वदोषों से मुक्ति मिल जाएगी और आपको हर कार्यों में सफलता मिलने लगेगी...