ऐसा कौन सा जानवर है जिसके दूध से नहीं जम सकती दही? फटाफट बताओ नाम
गाय, भैंस, बकरी जैसे जानवरों का दूध हम पीते हैं. इनके दूध से दही भी जमाई जाती है.
लेकिन क्या आप ऐसे जानवर का नाम जानते हैं, जिसके दूध से दही जमाना नामुमकिन है.
आइए जानते हैं इस अनोखे जानवर के बारे में.
ऊँट (Camel) का दूध इतना कम फैट वाला और ऐसिडिक होता है कि इससे दही जमाना बहुत मुश्किल होता है.
ऊँट के दूध की दही जमाने के लिए विशेष तकनीक चाहिए.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.