गुरु दोष से पाना है मुक्ति, तो गुरु पूर्णिमा पर करें ये खास उपाय
सनातन धर्म में गुरुओं को बड़ा महत्व है. गुरु की महिमा और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है.
आपको बता दें कि इस साल गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को मनाई जा रही है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, 3000 ई. पूर्व इसी दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था.
इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से कुंडली में गुरु दोष समाप्त होता है. गुरु ग्रह के दोष की वजह से नौकरी, धन, संतान सुख और विवाह में अड़चने आती हैं.
ऐसे में गुरु दोष से मुक्ति पाने के लिए ये दिन बहुत शुभ माना जाता है. तो चलिए जानते है इन उपायों के बारें में…
अगर आपका कोई गुरु नहीं है, तो आप भगवान विष्णु को अपना गुरु मानकर गुरु पूर्णिमा के दिन उनकी पूजा कर सकते हैं. मान्यता है कि इससे कुंडली में गुरु दोष दूर होता है.
कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए प्रत्येक गुरुवार को 'ॐ बृ बृहस्पतये नमः' मंत्र का जाप करें. इसकी शुरुआत आप गुरु पूर्णिमा से कर सकते हैं.
यदि कारोबार में लगातार हानि हो रही है, तो आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के दिन गरीब व्यक्ति को पीले रंग का अनाज, पीला वस्त्र या पीली रंग की मिठाई दान करें.
कुंडली में गुरु दोष को कम करने और भाग्योदय के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन किसी पुरोहित द्वारा घर पर गुरु यंत्र की स्थापना कराएं और प्रतिदिन इसकी पूजा करें.
यदि किसी छात्र के मन में पढ़ाई को लेकर किसी तरह का तनाव है, तो उन्हें गुरु पूर्णिमा के दिन गाय की सेवा करनी चाहिए.