Alia Bhatt की ये कीरीबी हुई गिरफ्तार, लगा गंभीर आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी को जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वेदिका प्रकाश शेट्टी पर आलिया भट्ट संग धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

वेदिका पर आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और एक्ट्रेस के खातों से कथित तौर पर पैसे ठगने का आरोप है.

कुछ महीनों पहले आलिया की मां सोनी राजदान ने शिकयात की थी, जिसके बाद ये मामला दर्ज किया गया था.

खबरों के मुताबिक, क़रीब 5 महिने बाद वेदिका को बेंगलूरु से गिरफ़्तार कर अदालत में पेश किया गया.

पूर्व मैनेजर पर ये आरोप है कि उन्होंने आलिया के फेक साइन करके 2 साल में 77 लाख की धोखाधड़ी की है.

हालांकि, अभी तक आलिया या उनकी टीम ने इस मामलों को लेकर कोई बयान नहीं जारी किया है.

2021 में आलिया भट्ट ने अपना प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड को लॉन्च किया था.

आलिया फिलहाल अपनी फिल्म अल्फा में बिजी है. ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा आलिया फिल्म लव एंड वॉर में भी नजर आने वाली हैं.