किस जानवर की जीभ उसके शरीर की लंबाई से भी होती है बड़ी?

इंसान हो या जानवर हर किसी की जीभ उसके शरीर की लंबाई से काफी छोटी होती है.

लेकिन क्या आप उस जानवर के बारे में जानते हैं, जिसकी जीभ शरीर की लंबाई से भी बड़ी होती है?

आइए जानते हैं इस बारे में.

गिरगिट (Chameleon) की जीब उसकी शरीर की लंबाई से दो गुना लंबी होती है और वह 0.07 सेकंड में शिकार को पकड़ सकता है!

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.