OMG! सिगरेट जितने खतरनाक हैं समोसा-जलेबी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
समोसा-जलेबी लगभग हर भारतीय को पसंद होता है. कोई भी पार्टी समोसे के बिना तो अधूरी ही मानी जाती है.
लेकिन समोसा-जलेबी और लड्डू खाने वाले लोगों को अब सावधान होने की जरूरत है.
दरअसल, हेल्थ मिनिस्ट्री ने एक डराने वाली एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी केंद्रीय संस्थानों को निर्देश दिया है.
इसमें कहा गया है कि वो फूड आइटम्स पर ऑयल और शुगर बोर्ड लगाएं, जिससे आपको नाश्ते में छिपे फैट और शुगर की सही जानकारी मिल सके.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें ये सामने आया है कि साल 2025 तक भारत में 44.9 करोड़ लोग मोटापे या ज्यादा वजन की दिक्कत का सामना कर रहे हैं.
भारत अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश बन जाएगा, जो मोटापे की समस्या से जूझ रहा. भारत में इस वक्त 5 में से एक शख्स मोटापे से परेशान है.
ऐसे में ये फैसला लोगों को जंक फूड के प्रति जागरूक करने के मकसद से लिया गया है. फूड आइटम्स पर ऑयल और शुगर के इन बोर्ड्स से ये चेतवानी मिलेगी कि लोग कितना अनहेल्दी फूड खा रहे.
हेल्थ मिनिस्ट्री ने खाद्य और औषधि प्रशासन के साथ मिलकर नई नीति तैयार की है, जिसके तहत फूड आइटम्स की पैकेजिंग पर वॉर्निंग लेबल लगाना जरूरी किया गया है.
जांच के दायरे में समोसा-जलेबी और लड्डू के अलावा वड़ा पाव और पकौड़ों भी रहेंगे. शुगर और ट्रांस फैट की तुलना सिगरेट और तंबाकू से की जा रही है. शुगर और ऑयल के कारण ये फूड आइटम्स स्मोकिंग और टोबैको जितने ही खतरनाक हैं.