Labubu डॉल है एक शैतानी गुड़िया! इस प्राचीन राक्षस से है संबंध
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब सी दिखने वाली गुड़िया लाबुबू डॉल खूब वायरल हो रही है.
बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर हॉलीवुड के सितारे भी इस गुड़िया के फैन बन चुके हैं.
लेकिन कुछ लोग ये दावा कर रहे कि ये एक शैतानी गुड़िया है और ये एक प्राचीन राक्षस से जुड़ी हुई है. ऐसे में बच्चों को इस गुड़िया को देना खतरनाक हो सकता है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दावों में कितनी सच्चाई है और लाबुबू डॉल का क्या रहस्य है...
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लाबुबू डॉल को एक डरावनी सी आकृति के पास दिखाया गया था.
इस वीडियो के साथ में एनिमेटेड सिटकॉम द सिम्पसन्स का एक सीन जोड़ा गया है. जिसमें एक महिला एक शैतान का पुतला खरीद लेती है और अपने बच्चे को देती है.
फिर उसके साथ अजीबोगरीब शैतानी हरकतें होने लगती हैं. जिसके बाद इस गुड़िया को राक्षस का एक रूप मान लिया गया है. अब लोगों में इस डॉल को लेकर डर का माहौल है.
लाबुबू डॉल क्यूट के साथ-साथ डरावनी भी है. इस गुड़िया को हॉन्गकॉन्ग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने बनाया था.
कासिंग लुंग ने 2015 में एक पिक्चर बुक सीरीज बनाई थी, जिसका नाम द मॉन्स्टर था. इसमें लाबुबू नाम का एक किरदार भी था.
जिसके बाद कासिंग ने टॉय स्टोर पॉप मार्ट के साथ मिलकर उसे डॉल की तरह बनाया और मार्केट में उतार दिया. इस गुड़िया की बड़ी-बड़ी आंखें और बड़े-बड़े कानहैं. साथ ही चेहरे पर खतरनाक सी मुस्कान है.