राजनिति में कदम रखने जा रहीं Akshara Singh! एक्ट्रेस ने किया खुलासा

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो ना सिर्फि अपनी एक्टिंग से, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए सराही जाती हैं.

अब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ऐसी खबरें सामने आ रहीं कि अक्षरा सिंह राजनीति में कदम रखने जा रही हैं.

दरअसल, राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के साथ अक्षरा सिंह की तस्वीरों ने इन अफवाहों को हवा दे दी है कि वो राजनीति में एंट्री करने वाली हैं.

वहीं, अब इन अफवाहों पर खुद अक्षरा सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा...

अक्षरा ने अफवाहों पर रिएक्टर करते हुए कहा- 'मैं जब चुनाव लड़ूंगी, तो आप सभी को खुद बुलाकर बताऊंगी. फिलहाल ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है. मैं जो काम कर रही हूं, उसी को पूरे चाव से करना चाहती हूं.

उसमें आप सभी का साथ चाहिए.' उन्होंने आगे बताया कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई जुड़ाव नहीं है. उन्होंने कहा- 'मैं आज भी किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी नहीं हूं.

पहले भी कहा था कि अच्छी सोच के साथ कुछ जगह गई थी और आगे भी जब जरूरत होगी, तो उस सोच के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी. लेकिन, चुनाव से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.'

अक्षरा सिंह फिलहाल अपनी फिल्म 'रुद्र शक्ति' के प्रमोशन में जुटी हैं. इस फिल्म में मनमोहन तिवारी बतौर एक्टर नजर आएंगे.

अक्षरा सिंह की ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.