एडवांस बुकिंग में ही अहान पांडे की फिल्म 'सैयारा' ने काटा गदर, बनाए ये रिकॉर्ड

अहान पांडे और अनीत पड्डा की मोस्ट अवेटेड फिल्म आज 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म ने प्री टिकट सेल में बवाल मचा दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन कर लिया है.

अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा को लेकर फैंस में काफी बज है. एडवांस बुकिंग में ये फिल्म ताबड़तोड़ नोट छाप रही है.

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने देश भर में 2डी फॉर्मेट में पहले दिन के लिए 3 लाख 80 हजार 847 टिकटों की प्री बुकिंग की है.

फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के एडवांस बुकिंग में ही 9.39 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा ब्लॉक सीटों के साथ इसकी प्री टिकट सेल से कमाई 12.49 करोड़ रुपये है.

एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने सुपरस्टार्स की फिल्मों को मात दे दी है. भारतीय प्री टिकट सेल में फिल्म ने 10 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है.  

इस फिल्म ने 'केसरी चैप्टर 2' (1.84 करोड़ की कमाई) और 'जाट' (2.59 करोड़ की कमाई) को धूल चटा दी है.

वहीं, इस फिल्म ने आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' (3.31 करोड़ की कमाई) को पीछे दिया है.

इसके साथ ही सैयारा'  2025 की टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों में तीसरे नंबर पर जगह बना ली है.