7.5 सेकंड में रफ्तार का तूफान! लॉन्च हुई नई Range Rover Velar
नई Velar का एक्सटीरियर बेहद स्टाइलिश और बोल्ड है, LED हेडलाइट्स और स्लिक ग्रिल इसे बनाते हैं शानदार.
Velar सिर्फ 7.5 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ती है इसका पावर और स्पीड का जबरदस्त कॉम्बिनेशन.
2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन माइलेज.
बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट.
प्रीमियम लेदर सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ. सभी सुविधाओं से लैस एक परफेक्ट SUV.
6 एयरबैग्स के साथ ADAS फीचर्स और पार्किंग असिस्ट भी आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है.
यह Meridian ऑडियो सिस्टम के साथ. हर सफर को बनाता है म्यूजिकल.
ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक के साथ, हर मौसम और हर सड़क के लिए परफेक्ट.
भारत में 18 जुलाई 2025 को लॉन्च हो रही कीमत मात्र ₹90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू.
इसकी तुलना BMW X5 और Audi Q7 से की जा रही हैं लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें ज्यादा फीचर्स लुक्स, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी में सबसे आगे.