ओपनिंग डे पर 'सैयारा' ने मचाया बवाल, छाप डाले इतने करोड़

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' ने रिलीज होते ही बवाल काट दिया है.

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन जमकर नोट छापे हैं.

आइए जानते हैं 'सैयारा' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

फिल्म की रिलीज से पहले ये प्रीडिक्शन थे कि ये फिल्म पहले दिन 10 करोड़ की कमाई कर सकती है.

बता दें कि सैयारा ने एडवांस बुकिंग में ही 9.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था.

पहले दिन की कमाई की बात करें तो, फिल्म ने 21 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया है. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एडवर्टाइजिंग और प्रिंट को मिलाकर यशराज बैनर की इस फिल्म को 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है.

इस फिल्म ने कम बजट की वजह से विक्की कौशल की फिल्म को पहले ही दिन मात दे दी है.

'सैयारा' का बजट 60 करोड़ है और इस फिल्म ने पहले ही दिन की कमाई के हिसाब से 35 प्रतिशत निकाल लिया है.