Salman Khan की एक्स GF के घर हुई चोरी, कीमती सामान चुरा ले गए चोर
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में चोरी हो गई है.
संगीता बिजलानी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके फार्म हाउस को काफी नुकसान पहुंचाया है और कई कीमती चीजें चुरा ली हैं.
एक्ट्रेस 4 महीने के बाद वना बांध के पास तिकोना गाँव में स्थित फार्महाउस पर आईं थी. इसी दौरान उन्हें इस घटना का पचा चला.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संगीता बिजलानी के पुणे जिले के मावल स्थित फार्महाउस में चोरी की सूचना मिली है.
पुणे ग्रामीण पुलिस को संगीता बिजलानी ने बताया कि मेन गेट और और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी, एक टेलीविजन सेट गायब था.
और बिस्तर, रेफ्रिजरेटर सहित कई घरेलू सामान, साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया गया था.
संगीता ने पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल को भेजी गई अपनी एप्लिकेशन में कहा कि वह अपने पिता की हेल्थ प्रॉबल्म की वजह से फार्महाउस नहीं जा पाई थीं.
संगीता ने अपनी शिकायत में कहा है, "आज, मैं अपनी दो नौकरानियों के साथ फार्महाउस गई थी. वहां पहुंचते ही, मुझे यह देखकर सदमा लगा कि मेन डोर टूटा हुआ था.
अंदर जाने पर, मैंने पाया कि खिड़की की ग्रिल डैमेज थी, एक टेलीविज़न सेट गायब था और दूसरा टूटा हुआ था."
एक्ट्रेस ने अपनी अपनी शिकायत में आगे कहा है कि ऊपरी मंज़िल पूरी तरह से तहस-नहस थी, सभी बिस्तर टूटे हुए थे, और कई घरेलू सामान और कीमती सामान या तो गायब थे या तोड़ दिए गए थे.