जाने-अनजाने में टूट जाए सावन सोमवार का व्रत, तो कर लें ये उपाय

भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना चल रहा है. इस महीने में शिवभक्त अपने आराध्य की विधिवत पूजा करते हैं.

सावन के सोमवार का विशेष धार्मिक महत्व है. इस दिन भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं.

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर भूल से सोमवार का व्रत टूट जाए, तो इस परिस्थिति में क्या करना चाहिए. आइए जानते हैं...

अगर गलती से व्रत टूट जाए तो सबसे पहले भगवान से क्षमा मांगें. हाथ जोड़कर उनसे अपनी गलती की क्षमा मांगें. इससे भगवान आपकी गलती माफ कर देते हैं.  

अगर सावन सोमवार का व्रत पहले पहर में टूट जाता है, तो फिर से व्रत करने का संकल्प लेकर उसी दिन या अगले दिन व्रत को पूरा कर सकते हैं. इसे प्रायश्चित व्रत कहा जाता है.

अगर सावन सोमवार का व्रत जाने-अनजाने में टूट जाए, तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप अधिक से अधिक करना चाहिए.

ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपकी भूल को माफ कर देते हैं.

सावन सोमवार का व्रत गतली से टूट जाए, तो जरूरतमंदों को दाम करें.

मानसिक शांति पाने और पापों के प्रायश्चित करने के लिए दान को सबसे उत्तम माना जाता है.