स्वामी कैलाशानंद गिरी के बताए इस मंत्र का करें जाप, सुयोग्य वर की होगी प्राप्ति
हर युवक-युवती का सपना होता है कि उसकी शादी बिना किसी अड़चन के हो और उसे एक अच्छे वर या वधु की प्राप्ति हो.
लेकिन कई बार ग्रह-नक्षत्र या किसी दोष के कारण उनकी शादी में देरी होने लगती है.
ऐसे में स्वामी कैलाशानंद गिरी ने एक ऐसा महाशक्तिशाली मंत्र बताया है जिसका विधिवत जाप करने से शादी में कोई अड़चन नहीं आती और सुयोग्य वर की प्राप्ति भी होती है. आइए जानते हैं उस मंत्र के बारे में.
स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बताया कि कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी। नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।। मंत्र का विधिवत जाप करने से अच्छे वर की प्राप्ति होती है.
भागवत पुराण में भी इसका उल्लेख है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से भाग्य की प्राप्ति होती है.
मांगलिक दोषों का सामना कर रहे लोग कात्यायनी मंत्र का जाप कर सकते हैं.
इसके अलावा जिनके विवाह में अड़चन आ रही, वो भी इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.
विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए आप इस मंत्र का 108 बाप माला जाप कर सकते हैं.
मंत्र का जाप करने वालों को स्नान के बाद लाल रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए.