रक्षाबंधन पर बहन को भूलकर भी ने दें ये तोहफे, वरना टूट जाएगा रिश्ता
रक्षाबंधन का पावन भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है.
वहीं, भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन लेता है.
इस साल रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन पर उपहार देने की भी परंपरा है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ चीजें उपहार में देने से बचना चाहिए, वरना रिश्तों में दरार आ जाती है.
आइए जानते हैं कि रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफे में किन चीजों को नहीं देना चाहिए...
रक्षाबंधन पर अपनी बहन को भूलकर भी काले रंग के वस्त्र या कोई काले रंग की चीज उपहार में न दें. काला रंग दुख और नकारात्मकता का प्रतीक होता है. इससे रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रक्षाबंधन पर बहन को परफ्यूम देने से बचें. परफ्यून आपके जीवन में बिन बुलाए मुसीबत को दस्तक दे सकता है.
रक्षाबंधन पर बहन को घड़ी देने से बचें. घड़ी या समय का संबंध शनि देव से होता है. इसके अलावा घड़ी को बंधन या कठिन समय का प्रतीक भी माना जाता है. इससे रिश्ता खराब हो जाता है.
रक्षाबंधन पर अपनी बहन को तोहफे में धारदार या नुकीली चीजें देने से बचें. इसके अलावा कांच का भी कोई सामान गिफ्ट में न दें. इससे भाई-बहन के रिश्ते में दरार आ सकती है.