क्या आप जानते हैं कि गिलहरियाँ अपने 'भूलने' की वजह से पेड़ उगाती हैं?
आइए जानते हैं गिलहरियों की इस अनजानी आदत के बारे में.
गिलहरियाँ बीज ज़मीन में छुपा कर भूल जाती हैं, जो बाद में पेड़ बन जाते हैं.
वनों के विस्तार में इनका बड़ा योगदान होता है!
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें The Printlines के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.