रक्षाबंधन पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन 3 राशि वालों की चमक जाएगी किस्मत

हर साल सावन महीना की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है.

इस बार रक्षाबंधन के दिन बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है.

इस तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि और शोभन योग का संयोग बन रहा है.

इसके अलावा इस दिन ग्रह-नक्षत्रों की विशेष स्थिति भी बनी रहेगी.

ज्योतिष की मानें तो एक साथ इतने सारे मुहूर्त 3 राशि के जातकों के किस्मत चमकाने वाले हैं.

आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो राशियां…

मिथुनः रक्षाबंधन पर बन रहे एक साथ इतने मुहूर्त इन राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू कर देंगे. आय में जोरदार बढ़ोत्तरी होगी. वहीं कारोबार से जुड़े जातकों के भी अच्छे दिन शुरू होंगे. प्रेमी प्रमिका के बीच चल रहा मदभेद समाप्त होगा.

सिंहः रक्षाबंधन पर बन रहे ये योग सिंह राशि के जातकों कि किस्मत चमका देंगे. इस समय इन्हें किसी क्षेत्र में बहुत आसानी से सफलता मिलेगी. परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा. प्यार के रिश्तों में मिठास आएगी.

धनुः इस राशि के जातकों के लिए यह संयोग बहुत शुभ हो सकता है. इन्हें नौकरी-कारोबार में बड़ी तरक्की मिल सकती है. राजनीति से जुड़े जातकों को कोई बड़ा पद मिल सकता है. लव लाइफ रोमांटिक होगी. क्रोध की अधिकता रहेगी.