ट्रंप के Tariff के आगे नहीं झुके भारत के अलावा ये 4 देश, जानिए नाम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. इसके बाद भी वो यहीं थमने का नाम नहीं ले रहे.
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से धमकी दी है कि भारत पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाए जा सकते हैं. भारत का रूस के साथ जारी ऊर्जा और रक्षा व्यापार के कारण ट्रंप नाराज हैं.
7 अगस्त से अमेरिका का पहला टैरिफ लागू हो गया है. 25 अगस्त से 25% टैरिफ प्रभावी हो जाएगा. जिससे भारत पर 50% टैरिफ हो जाएगा.
हालांकि, भारत भी ट्रंप के आगे झुकने वाला नहीं है. ऐसे में आइए जानते हैं उन देशों के नाम, जिन्होंने ट्रंप के टैरिफ के आगे झुकने से इनकार कर दिया...
दरअसल, अमेरिका चाहता है कि उसकी एंट्री भारत के एग्री और डेयरी सेक्टर में हो. वो भारत को मांसाहारी गाय का दूध बेचना चाहता है.
लेकिन धार्मिक कारणों और किसानों के हित के लिए भारत इसके लिए तैयार नहीं है.
अमेरिका और चीन के भी बीच काम को लेकर बवाल मचा हुआ है. मई में अमेरिका ने चीन पर 145% टैरिफ लगाया. जिसके जवाब में चीन ने 125% टैरिफ लगा दिया.
वहीं, बाद में अमेरिका ने चीन पर 30 फीसदी और चीन ने अमेरिका पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है.
ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ सरकार जबरदस्ती कर रही है. जिससे ट्रंप नाराज हैं. उन्होंने ब्राजील पर 50 फीसदी का टैरिफ लगा रखा है.
कनाडा फिलिस्तीन को अलग देश के रूप में समर्थन करता है, जो अमोरिका नहीं चाहता. जिसके कारण ट्रंप ने कनाडा पर भी टैरिफ लगा दिया.
इसके अलावा ट्रंप ने ये दावा किया कि साउथ अफ्रीका के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा ज्यादा है. जिसके कारण उन्होंने अफ्रीका पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया है.