कजरी तीज पर भूलकर भी न करें ये काम, वरना खंडित हो जाएगा व्रत

हिंदू धर्म में व्रत और त्योहार का अपना अलग ही महत्व होता है. सुहागिन महिलाओं के लिए ऐसा ही एक व्रत है कजरी तीज.

आज कजरी तीज मनाई जा रही है. ये व्रत हरियाली तीज और हरितालिका तीज की तरह ही महत्व रखता है.

इसे बड़ी तीज के नाम से जानते हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति और संतान की लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए कजरी तीज व्रत करती हैं.

शास्त्रों के अनुसार, कजरी तीज पर कुछ चीजों को करने की सख्त मनाही है. आइए जानते हैं  

कजरी तीज के दिन भूलकर भी पानी न पीएं. ये निर्जला व्रत है. इसमें पानी पीने से व्रत टूट जाता है.

कजरी तीज के दिन भूलकर भी मांस, मदिरा, लहसुन और प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन न करें. व्रत भी सात्विक भोजन से ही खोलें.

कजरी तीज के दिन किसी से भी झगड़ा न करें और अपशब्दों का प्रयोग न करें.

कजरी तीज के दिन पुराने या गंदे कपड़े न पहनें. इस दिन नया और साफ कपड़ा पहनना चाहिए.

कजरी तीज के दिन सोने से बचें. ऐसी मान्यता है कि दिन में सोने से व्रत का फल कम हो जाता है.