कौन है जेसिका हाइन्स? जो निकली आमिर ख़ान के नाजायज बच्चे की मां
बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट यानी आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
दरअसल, 18 अगस्त को आमिर खान के भाई फैसल खान ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जहां उन्होंने सार्वजनिक अपने परिवार से रिश्तातोड़ लिया.
इसके अलावा उन्होंने आमिर खान को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.
फैसल खान ने खुलासा किया कि अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक लेने के बाद, आमिर जेसिका हाइन्स नाम की एक महिला के साथ संबंध में थे.
इतना ही नहीं, दोनों का एक नाजायज बेटा भी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर जेसिका हाइन्स कौन हैं?
दरअसल, जेसिका हाइन्स एक ब्रिटिश पत्रकार हैं. 1998 में वो अमिताभ बच्चन पर एक किताब लिखने भारत आई थीं.
इसी दौरान जेसिका की मुलाकात आमिर खान से हुई. उस दौरान एक्टर 'गुलाम' की शूटिंग कर रहे थे.
जेसिका की कई बॉलीवुड सितारों से अच्छी दोस्ती हो गई थी. हालांकि, 2007 में उन्होंने लंदन के एक बिज़नेसमैन से शादी कर ली और बॉलीवुड सितारों से भी दूर हो गईं.
वहीं, 2005 में स्टारडस्ट मैगज़ीन ने एक आर्टिकल के ज़रिए खुलासा किया था कि आमिर जेसिका हाइन्स के साथ संबंध में थे. उनका एक बेटा भी है, जिसे आमिर ने एक्सेप्ट नहीं किया.
इन अफवाहों ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. हालांकि आमिर ने इन बातों का खंडन किया था.