सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनीं Saba Khan, बिजनेसमैन से रचाई शादी
सलमान खान के शो बिग बॉस 12 फेम सबा खान शादी के बंधन में बंध गई हैं.
सबा खान ने जोधपुर के रहने वाले एक अमीर बिजनेसमैन संग शादी रचाई है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
सबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी बहन सोमी अपने पति आदिल संग डांस करते नजर आ रहीं.
अपने निकाह में सबा खान ने हैवी वर्क वाला सुर्ख लाल जोड़ा पहना था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं.
सबा खान ने मंडप में ग्रैंड एंट्री ली. इस दौरान उन्होंने घूंघट से अपना चेहरा ढका हुआ था.
सबा खान के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही थी.
अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए शबा ने लिखा, ‘"अल्हम्दुलिल्लाह ✨ कुछ दुआएं तब तक चुपचाप गले लगाई जाती हैं जब तक दिल तैयार ना हो जाए.
आज, कृतज्ञता और विश्वास के साथ, मैं आप सभी के साथ अपनी निकाह यात्रा साझा करती हूं.’
सबा खान ने आगे लिखा, "बिग बॉस में जिस लड़की का आपने समर्थन किया, जिसका उत्साहवर्धन किया और जिसे प्यार दिया, उसने अब जीवन के एक नए अध्याय में कदम रखा है.
सबा ने लिखा कि, ‘निकाह की इस पवित्र यात्रा की शुरुआत करते हुए आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं का इंतज़ार है..प्यार, सबा"’ उनकी पोस्ट पर फैंस के साथ सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं.