'बिग बॉस 19' में नजर आएंगी भोजपुरी की धक-धक गर्ल, निरहुआ से है खास रिश्ता

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का नया सीजन एक बार फिर टीवी पर वापसी के लिए तैयार है.

24 अगस्त को 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर होने वाला है. हालांकि, अभी तक शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

सोशल मीडिया पर राजनेता से लेकर कई एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं. इसी लिस्ट में नीलम गिरी का भी नाम है.

आइए जानते हैं कि आखिर नीलम गिरी कौन हैं. बता दें कि 19 जून 1997 में नीलम गिरी का जन्म भूटान में हुआ था.

नीलम गिरी के पिता की हार्डवेयर की शॉप है और उनकी मां हाउसवाइफ हैं.

नीलम गिरी उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग बिहार के पटना से की है. नीलम ने 2021 में भोजपुरी फिल्म 'बाबुल' से डेब्यू किया था.

वहीं, 2020 में वो पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो धनिया हमार नया बाड़ी हो में नजर आई थीं. उनका ये गाना सुपरहिट हुआ था.

ऐसी खबरें सामने आती हैं कि नीलम दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव को डेट कर रही हैं.

नीलम ने कई भोजपुरी आइटम नंबर किया है. उन्हें भोजपुरी सिनेमा की धक धक गर्ल कहा जाता है. इंस्टाग्राम पर नीलम के 4.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं.