कौन हैं Nehal Chudasama, जिनकी एंट्री से बिग बॉस 19 में लगा ग्लैमर का तड़का

सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए लौट आया है.

हमेशा की तरह इस बार भी शो में अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं.

वहीं, इस शो में नेहल चुडासमा की भी एंट्री हुई है, जो अब बिग बॉस हाउस में अपने ग्लैमर जलवा बिखेर रही हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये हसीना...

बता दें कि नेहल चुडासमा ने अपनी काबिलियत और मेहनत से इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है.

नेहल ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वो कई ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा भी बनीं.

2018 में नेहल ने फेमिना इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गईं.

नेहल न सिर्फ खूबसूरती से बल्कि अपनी फिटनेस से भी लोगों को अपना दीवाना बना लिया.

नेहल चुडासमा ने कई वेब सीरीज में भी काम किया है. वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर नेहल चुडासमा की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. फैंस को पूरी उम्मीद है कि वो बिग बॉस में अपनी पर्सनैलिटी से सबका दिल जीत लेंगी.