रात के समय भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए खाली कुर्सी, बैठती हैं ये शक्तियां
हमारा घर और उसमें रखीं चीजें ज्यादातर वास्तु के हिसाब से होती हैं. बिना वास्तु अनुसार चीजें रखने से घर में अशुभ प्रभाव पड़ता है.
आपने बड़े-बुजुर्गों से कहते हुए जरूर सुना होगा कि रात में सोते समय खाली कुर्सी नहीं रखनी चाहिए. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण...
शास्त्रों के अनुसार, जब हम रात में सो जाते हैं, तब अदृश्य शक्तियां और नकारात्मक ऊर्जा शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं.
ऐसे में अगर कमरे में खाली कुर्सी रखी है तो, ये उन अदृश्य शक्तियों को आकर्षित कर सकती है.
खाली कुर्सी को भूत-प्रेत और नकारात्मक शक्तियों का प्रतीक माना जाता है.
अगर आप रात में खाली कुर्सी छोड़ देते हैं, तो उन शक्तियों के लिए आमंत्रण की तरह हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, खाली कुर्सी नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है.
इससे घर में अशांति और बाधाएं आ सकती हैं. जो कुर्सी अंधेरे कोने में रखी हो, वो और अधिक प्रभाव डाल सकती है.
ऐसे में कभी भी कुर्सी को खाली न छोड़ें. उस पर आप कपड़ा या किताब रख दें.