इन महिलाओं को नहीं रखना चाहिए हरतालिका तीज व्रत, जानिए नियम

प्रत्येक वर्ष भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तीथि के दिन हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है.

इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं और अखंड सौभाग्य का कामना करती हैं.

इस साल 26 अगस्त को हरतालिका तीज मनाई जा रही. शास्त्रों के अनुसार, कुछ महिलाओं को हरतालिका तीज व्रत नहीं रखना चाहिए. आइए जानते हैं...

हरतालिका तीज का व्रत बेहद कठिन होता है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को ये व्रत करने से बचना चाहिए.

इससे गर्भ में पल रहे शिशु पर बुरा प्रभाव पड़ता है. आप शिव-गौरी की पूजा कर सकती हैं.

बीमार या शारीरिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं को तीज का व्रत न रखने की छूट होती है. अगर आप स्वस्थ नहीं हैं, तो आप बिना व्रत रखें पूजा कर सकती हैं.

अत्यधिक बुजुर्ग महिलाओं को हरतालिका तीज का कठिन व्रत नहीं करना चाहिए. आप इस दिन फलाहार व्रत रखकर श्रद्धाभाव से पूजा कर सकती हैं.

विवाहित महिलाओं के साथ कुंवारी कन्याएं भी ये व्रत रखती हैं. लेकिन कुंवारी कन्याएं फलाहार भी इस व्रत को कर सकती हैं.

अगर हरतालिका तीज के दौरान मासिक धर्म या पीरियड आ जाए तो आप विधि-विधान से व्रत रख सकती हैं. लेकिन पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए.