साउथ एक्टर Rajesh Keshav मंच पर गिरकर हुए बेहोश, हालत नाजुक

साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और एंकर राजेश केशव को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है.

अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले राजेश केशव को एक एक स्टेज शो के दौरान कार्डियक अरेस्ट आ गया, जिससे वो स्टेज पर गिर गए.

आनन-फानन में Rajesh Keshav को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. फिलहाल एक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ये घटना रविवार रात को कोच्चि में हुई. जिसके बाद साउथ इंडस्ट्री और फैंस में बेचैनी का माहौल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार रात एक्टर क्राउन प्लाजा होटल, कोच्चि में एक प्रोग्राम होस्ट कर रहे थे.

शो खत्म होने के बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया और वो स्टेज पर गिर पड़े.

मौके पर मौजूद लोगों ने राजेश केशव की मदद की और उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की. लेकिन उनकी स्थिति खराब हो गई.

फिर लोकेश्वर हॉस्पिटल ले जाया गया. फिलहाल एक्टर को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

राजेश केशव के फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.