किन्हें मिलता है पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ? जानें कैसे करें आवेदन  

केंद्र सरकार ने देश की जनता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. इसी कड़ी में साल 2023 में पीएम मोदी की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की गई थी.

इस योजना का उद्देश्य कारीगरों और परंपरागत काम करने वाले लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करना था.

ऐसे में आइए जानते हैं कि किन लोगों को पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलता है और इसके लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया होती है...

बता दें कि जो लोग पारंपरिक रूप से कारीगरी या हस्तशिल्प से जुड़े हुए हैं, उन्हें पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ मिलता है.

जैसे लोहार, नाई, सुनार, बढ़ई, राज मिस्त्री, धोबी, जुलाहा, मोची, माली, दर्जी, कुंभार, खिलौना बनाने वाले, ताला बनाने वाले, नाव बनाने वाले.

सरकार का उद्देश्य इन पारंपरिक कामों को आधुनिक समय में भी टिकाए रखना और कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाना है.

कारीगरों को वित्तीय मदद, ट्रेनिंग और आधुनिक उपकरण दिए जाते हैं कि ताकि वो अपने हुनर को बेहतर बना सकें. अगर आप भी इन लोगों में आते हैं, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

आप ऑनलाइन इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए पहले आधिकारिक पोर्टल https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. 

रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड, पहचान पत्र और पेशे से जुड़े दस्तावेज़ जरूरी होंगे. आवेदन पूरा होने के बाद दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा.

सब सही होने के बाद लाभार्थी को योजना से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.