ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये चीजें, वरना गले पड़ जाएगी मुसीबत

आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हमारा काम बेहद आसान कर दिया है. खासकर ChatGPT.

ChatGPT हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. पढ़ाई, नौकरी या कामकाज, सभी चीजों में ChatGPT मददगार साबिह होता है.

ChatGPT का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहना बेहद जरूरी है. क्योंकि आपकी एक छोटी सी भूल भविष्य में परेशानी खड़ी कर सकती है.

ChatGPT का इस्तेमाल करते समय भूलकर भी अपनी व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी कोई जानकारी, जैसे नाम, घर का पता या कोई अन्य निजी डिटेल न शेयर करें.

ChatGPT का इस्तेमाल करते समय फोन नंबर, ईमेल आईडी या सोशल मीडिया अकाउंट्स की डिटेल्स न शेयर करें. ये खतरनाक हो सकता है.   

इसके अलावा बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड जानकारी, UPI आईडी और पासवर्ड जैसी डिटेल्स शेयर करना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

ChatGPT को आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी भी सरकारी दस्तावेज़ से जुड़ी जानकारी नहीं देनी चाहिए. क्योंकि इनके लीक होने से मुसीबत आ सकती है.

ChatGPT के साथ स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी न शेयर करें, क्योंकि वो कोई डॉक्टर नहीं है और वो डिटेल्स गलत हाथों में जा सकती है.

ChatGPT के साथ वर्तमान लोकेशन या ट्रैवल प्लान्स जैसी जानकारी शेयर न करें. इससे आपकी सुरक्षा पर खतरा मंडरा सकता है.