ये है दुनिया का सबसे रहस्यमयी नेता, जिसकी बर्थ डेट भी कोई नहीं जानता

अपनी सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े नेता काफी रहस्यमयी तरीके से रहते हैं. वो कभी भी अपनी निजी जानकारी दुनिया के सामने नहीं आने देते.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नेता के बारे में बताएंगे, जिसे दुनिया का सबसे रहस्यमयी नेता कहा जाता है. आज तक दुनिया को उसकी बर्थ डेट भी नहीं पता है.  

हम बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की. उनका जीवन इतना रहस्यमयी है कि आज तक किसी को उनकी सही जन्मतिथि का पता नहीं है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम जोंग इल का जन्म 1941 या 1942 के बीच मक्का के पास नहीं बल्कि एक गुप्त सोवियत कैंप में हुआ था.

किम जोंग इल ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उत्तर कोरिया में सत्ता को वंशानुगत तरीके से संभाला. वो दुनियाभर में अपने नियंत्रण और रहस्यमयी छवि के लिए जाने जाते थे. 

किम जोंग इल के शासक में मीडिया पर काफी नियंत्रण रखा गया था, ताकि उनकी निजी जीवन, स्वास्थ्य की जानकारी कोई न जान पाए.

रिपोर्ट्स के अनुसार, किम जोंग इल ने अपने बेटे किम जोंग उन को शासक बनाने के लिए कई रणनीतिक कदम उठाए.

किम जोंग इल ने उत्तर कोरिया के सैन्य और राजनीतिक ढांचे में खुद को एक गुप्त शक्तिशाली नेता के रूप में स्थापित किया.

किम जोंग इल के रहस्यमयी जीवन और बर्थ डेट को लेकर हमेशा विवाद उठा. आज भी हर कोई उनको लेकर एक अनुमान ही लगा सकता है.