PM Modi या मुकेश अंबानी, किसके पास है महंगी गाड़ियां?
दुनियाभर में लग्जरी कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. बड़ी-बड़ी हस्तियां महंगी और हाई-टेक गाड़ियों में चलना पसंद करते हैं.
ऐसे में आज हम आपको भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कारों के बारे में बताएंगे कि किसके पास कितनी मंहगी कार है.
पीएम मोदी की गाड़ी बुलेटप्रूफ, बम प्रूफ और हाई-टेक होती है. ये कारें सुरक्षा के मामले में सबसे मजबूत मानी जाती हैं.
2021 में रूस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने Mercedes-Maybach S650 Guard यूज किया था, जिसकी कीमत 12 करोड़ है. ये दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में गिनी जाती है.
Range Rover Sentinel की कीमत 10 करोड़ है. बुलेटप्रूफ बॉडी और ब्लास्ट-रेसिस्टेंट डिजाइन इस कार को खास बनाता है.
BMW 7 Series High Security अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के कार्यकाल से चली आ रही है. इसकी कीमत 10 करोड़ है.
वहीं, मुकेश अंबानी के पास Rolls Royce Cullinan Bulletproof है, जिसकी कीमत 17 करोड़ है.
Mercedes Benz S 680 Guard बुलेटप्रूफ सेडान है, जिसकी कीमत 15 करोड़ है.
Rolls Royce Phantom EWB नीता अंबानी की पसंदीदा है, जिसकी कीमत 14 करोड़ है.
कार की कीमतों के मामले में मुकेश अंबानी पीएम मोदी से बहुत आगे हैं. वहीं, पीएम मोदी की कार दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों की कैटेगरी में आती हैं.