ये देश नौकरी पर झपकी लेने को दे रहा बढ़ावा, भारत को भी लेनी चाहिए सीख
अक्सर ऑफिस में काम करते-करते झपकी आने लगती है. लेकिन अगर बॉस काम के दौरान सोते हुए देख लेता है, तो आपकी नौकरी भी जा सकती है.
भारत में ऑफिस में काम के दौरान झपकी लेना कामचोरी की श्रेणी में गिना जाता है.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां पावर नैपिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. आइए जानते हैं...
ये देश है जापान. जापान दुनिया के सबसे मेहनती देशों में गिना जाता है. यहां कर्मचारी कई घंटे काम करहे हैं.
ऐसे में ज्यादा काम के चलते यहां ऑफिस में झपकी लेना आम बात है.
यहां के लोग मानते हैं कि कर्मचारी अपने काम के प्रति इतना समर्पित है कि वो घर जाने की बजाय, यहां इतने घंटे काम कर रहा.
जापान की कंपनियां इसे डेडिकेशन सिंबल मानती हैं. ऑफिस में सिर झुकाकर सो जाना, मीटिंग में हल्की झपकी लेना, ये सब वहां के प्रोफेशनल कल्चर का हिस्सा है.
वहीं, भारत में ठीक इसका उल्टा है. यहां कोई कर्मचारी झपकी लेता दिखाई दे, तो इसे लापरवाही समझा जाता है.
कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भारत को भी जापान से सीखना चाहिए. अब भारत में भी कुछ कंपनियां ऑफिस में पावर नैप पॉलिसी अपनाने लगी हैं.