एक्ट्रेस ने ऑस्ट्रेलिया में पहना गजरा तो लगा भारी जुर्माना, जानें वजह
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.
दरअसल, यहां मेलबर्न ओणम समारोह में शामिल होने पहुंचीं मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर को गजरा लगाना भारी पड़ गया.
नव्या नायर को बैग में गजरा रखने के कारण भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ा है, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी है.
दरअसल, एक्ट्रेस 6 सितंबर को कोच्चि से सिंगापुर होते हुए मेलबर्न पहुंची थीं. उन्होंने सिंगापुर की फ्लाइट में एक गजरा पहना था और दूसरा गजरा बैग में रखा था.
लेकिन मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स ने एक्ट्रेस का गजरा जब्त कर लिया और 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.14 लाख रुपये) का जुर्माना ठोका गया.
इसके पीछे का कारण ये है कि ऑस्ट्रेलिया एक द्वीप राष्ट्र है और इसका पारिस्थितिकी तंत्र काफी संवेदनशील है.
ऑस्ट्रेलिया की सरकार अपने कृषि, पर्यावरण और जैव-विविधता को बाहरी कीटों, बीमारियों और आक्रामक प्रजातियों से बचाने के लिए बायोसिक्योरिटी नियम लागू करती है.
क्योंकि ये पदार्थ कीटों बीमारियों और जैविक असंतुलन का कारण बन सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में मीट, डेयरी, ताजे फूल, पौधे, बीज, फल, सब्जियां, मसाले, गंदे जूते या मिट्टी से जुड़े सामान और कोई भी जैविक सामग्री बिना अनुमति लाना मना है.