महज इतने साल में मां बन जाती हैं नेपाली लड़कियां, सुनकर चौंक जाएंगे 

नेपाल में इन दिनों हिंसा भड़क उठी है. सोशल मीडिया बैन होने के कारण Gen-Z सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. 

भारी प्रदर्शन के कारण नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. इस बीच नेपाली लड़कियों की शादी और मातृत्व के आंकड़ों पर भी चर्चा हो रही. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि कितनी उम्र में नेपाली लड़कियां मां बन जाती हैं और वो कितने बच्चे पैदा करती हैं... 

नेपाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार नेपाल की लड़कियों की औसत शादी की उम्र 20 साल के आसपास है. 

हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में नेपाल की लड़कियों की औसत शादी की उम्र 18 साल भी है. 

अभी भी नेपाल में लड़कियों की शादी 18-20 साल की उम्र में कर दी जाती है.

ऐसे में वहां लड़कियां 21-22 की उम्र तक मां बन जाती हैं.

लड़कियों की शादी और मातृत्व से जुड़े आंकड़े तभी सामाजिक सुधार की दिशा में आगे बढ़ेंगे

जब उन्हें अपनी जिंदगी, स्वास्थ्य और शिक्षा के बारे में स्वतंत्र निर्णय लेने का अवसर मिलेगा.