जल्द लगने जा रहा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं न करें ये काम

वैसे तो सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, ये लोगों के सामान्य जीवन पर बेहद अशुभ प्रभाव डालता है.

ज्योतिष शास्त्र में कुछ नियम भी बताए गए हैं, जिसका पालन सूर्य ग्रहण के दौरान करना चाहिए. 

जिसमें गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि, गर्भवती महिलाओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

साल 2025 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा.

शास्त्र के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के सूतक काल में घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. क्योंकि ग्रहण का असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ सकता है. 

सूर्य ग्रहण के सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को नुकीली चीजें जैसे-कैंची, ब्लेड और चाकू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे बच्चे के शरीर में विकृति आ जाती है.

गर्भवती महिलाओं को सूतक काल के दौरान खाना-पीना नहीं चाहिए. अगर कोई महिला ग्रहण के समय भोजन करती है तो, उससे बच्चे के सेहत पर बूरा असर पड़ता है.

सूर्य ग्रहण के सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए. 

शास्त्र में ग्रहण के समय सोना वर्जित होता है. ऐसे में प्रग्नेंट महिलाएं इस बात का ध्यान रखें कि सूतक काल के दौरान सीधे बैठें.