ऐसे कौन से वो 3 अक्षर जिनसे शुरू नहीं होता कोई भी शब्द? यहां जानें 

आइए जानते हैं कौन से हैं वो 3 अक्षर. 

हिंदी वर्णमाला में ङ, ञ और ण ऐसे अक्षर हैं जिनका इस्तेमाल किसी भी शब्द के शुरुआत में नहीं होता है. ङ, ञ और ण से कोई शब्द शुरू नहीं होता है.

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें The Printlines के साथ.

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.