दुनिया के किस देश के पास है सबसे ज्यादा सोना? क्या है भारत का नंबर

सोना सिर्फ़ आभूषणों की चमक-दमक ही नहीं बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ है.

डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो के इस दौर में भी सोना अपनी सुरक्षा, स्थिरता और धन के प्रतीक के रूप में काफी महत्वपूर्ण है.

ऐसे में चलिए जानते है कि विश्व स्वर्ण परिषद के अनुसार किस देश के पास कितना सोना है...

अमेरिका लंबे समय से सोने का सबसे बड़ा भंडार रखने वाला देश है. जो 8,133.46 टन सोने के साथ दुनिया में पहले नंबर पर है.

वहीं, वर्तमान में जर्मनी के पास 3,350.25 टन सोने का भंडार है. जिससे वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

इसके अलावा, 2,451.84 टन गोल्‍ड के साथ इटली तीसरे नंबर पर, जबकि फ्रांस 2,437 टन सोना के साथ चौथे नंबर पर है.

वहीं, रूस भले ही अन्‍य मामलों में आगे है लेकिन सोना के भंड़ारण मामले में वो वर्तमान में 2,335 टन के साथ 5वें नंबर पर है.

चीन सोने वाले देशों की लिस्ट में छठे नंबर पर है, उसके पास लगभग 2,279 टन सोना है, जिसे वो धीरे-धीरे बढ़ा रहा है.

यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड 1,040 टन सोना के साथ सातवें नंबर पर है.

वहीं, भारत इस लिस्‍ट में 8वें नंबर पर है, जिसके पास मौजूदा समय में 880 टन सोना है, जो अब तक का सबसे ज़्यादा है.