सर्व पितृ अमावस्या पर लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें ग्रहणकाल में क्या करें
इस साल 21 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्या है. साथ ही इस दिन सूर्य ग्रहण भी लग रहा.
हालांकि, ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ऐसे में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं रहेगा.
शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान शुभ कार्य और पूजा-पाठ करने की मनाही होती है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि अमावस्या पर ग्रहणकाल में क्या करना चाहिए...
सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों के लिए धूप-ध्यान जरूर करें.
सर्व पितृ अमावस्या के दिन अनाज, वस्त्र या धन का दान करें. गायों को हरी घास खिलाएं. इसके अलावा बच्चों को पढ़ाई की चीजें दान करें.
अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है. अगर आप नहीं में स्नान नहीं कर पा रहे तो घर पर पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें.
स्नान के बाद दान-पुण्य करें. विष्णु जी और महालक्ष्मी का अभिषेक करें. पीपल को जल चढ़ाएं और परिक्रमा करें.
हनुमान जी को दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. कृष्ण जी का अभिषेक करें और माखन मिश्री का भोग लगाएं, कृष्णाय नम: मंत्र का जप करें.