गर्भवती महिला को देखते ही अंधे हो जाते हैं सांप! मिला था ये श्राप
सांप एक बेहद ही खतरनाक जीव होते हैं. हर साल भारी मात्रा में लोग सांप के काटने से अपनी जान गंवा देता हैं.
लेकिन एक ऐसी मान्यता काफी प्रचलित है कि सांप कभी गर्भवती महिला को नहीं काटते.
इतना ही नहीं, ये तक कहा जाता है कि अगर सांप किसी गर्भवती महिला को देख लेता है, तो वो अंधा हो जाता है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या रहस्य है और इसमें कितनी सच्चाई है...
पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक गर्भवती महिला शिवालय में शकंर जी की तपस्या कर रही थी.
इस दौरान उस महिला को दो सांप खूब परेशान करने लगे, जिससे उसका ध्यान भंग हो गया.
तभी उस महिला के गर्भस्थ शिशु ने क्रोध में आकर पूरे सर्प वंश को श्राप दे दिया कि आज के बाद कोई भी सांप किसी गर्भवती महिला के पास जाएगा, तो वो अंधा हो जाएगा.
तभी से ये मान्यता चली आ रही कि सांप किसी भी गर्भवती महिला को देखते ही अपना रास्ता बदल लेते हैं और जो सांप उन्हें देख लेता है वो अंधा हो जाता है.
हालांकि, साइंस इसे नहीं मानता है. इस मान्यता का कोई प्रमाणिक तथ्य नहीं है.
साइंस के अनुसार, सांप को जिससे भी खतरा महसूस होता है, वो उस काट सकता है. गर्भवती महिला को सांपों से अधिक खतरा होता है, क्योंकि सांप काटने ,से मां और भ्रूण दोनों को खतरा हो सकता है.