त्योहारों का सीजन आते ही कई बार व्हाट्सएप, मैसेज या अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अनजाने लिंक भेजे जाते हैं. इस लिंक में आपको आकर्षक ऑफर या डिस्काउंट के बारे में बताया होता है. ऐसी लिंक पर भूलकर भी न क्लिक करें. इसे जानने का सबसे आसान तरीका है कि, जिस वेबसाइट की शुरुआत में Https:// लिखा होता है वो सेफ है.