आखिर PM को देश के नाम संबोधन से पहले किसे देनी होती है जानकारी, जानिए

आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं.

ऐसे में ये कसाय लगाए जा रहे कि पीएम मोदी अपने इस संबोधन में नई जीएसटी दर को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

बता दें कि जब भी कोई पीएम संबोधन करते हैं, तो ये उनका व्यक्तिगत निर्णय नहीं होता है. बल्कि, इसके पीछे एक औपचारिक प्रक्रिया और संवैधानिक परंपरा जुड़ी होती है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के नाम संबोधन से पहले आखिर इसकी जानकारी पीएम को किसे देनी होती है...

जब भी देश के पीएम अचानक कोई संबोधन करते हैं, तो सबसे पहले उन्हें भारत के राष्ट्रपति को सूचित करना पड़ता है.

क्योंकि, राष्ट्रपति देश के संवैधानिक प्रमुख हैं और उन्हीं की सहमति से राष्ट्र के नाम संदेश या संबोधन जैसी गतिविधियां होती हैं.

प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति को ये भी जानकारी देनी होती है कि वो कब और किस मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं.

फिर अचानक संबोधन की जानकारी केंद्रीय मंत्रिपरिषद और विशेषकर कैबिनेट सचिवालय को दी जाती है.

क्योंकि संबोधन में जो बातें कही जाती हैं, वो पूरे मंत्रिपरिषद की सामूहिक जिम्मेदारी होती हैं.

ऐसे में इन्हें जानकारी दी जाती है ताकि संबोधन का सीधा प्रसारण सुनिश्चित किया जा सके.